केदारनाथ जाने का क्या है Best तरीका – आइये जानते हैं

by | 0 comments

अगर आप Kedarnath Yatra करने का प्रोग्राम बना रहें हैं और यह जानना चाहते हैं कि ऋषिकेश से केदारनाथ कैसे जाएं तो बने रहिए हमारे साथ साथ अंत तक।

भगवान शिव के पावन धाम केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने में ऋषिकेश एक ऐसा स्थान है जहां हर यात्री को आना ही पड़ता है। आप चाहे देश के किसी भी कोने से केदारनाथ धाम के लिए यात्रा कर रहे हों ऋषिकेश से ही आगे की यात्रा संभव होती है।

ऋषिकेश से केदारनाथ कैसे जाएं

ऋषिकेश से केदारनाथ कैसे जाएं – क्या है सबसे आसान रास्ता?

पहली बार केदारनाथ Trip करने वाले सभी लोगों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि ऋषिकेश से केदारनाथ की यात्रा कैसे करें?

केदारनाथ जाने के लिए ऋषिकेश एक अहम पड़ाव है। यूं तो आप हरिद्वार से भी केदारनाथ के लिए सीधी बस ले सकते हैं लेकिन वहां आपको बस या प्राइवेट टैक्सी के इतने विकल्प नहीं मिलते जितने ऋषिकेश में मिलते हैं।

कैसे पहुंचे केदारनाथ धाम यह जानने के लिए ऋषिकेश कैसे जाएं यह जानना आवश्यक है। ऋषिकेश आकर आप आगे के लिए अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं।

अगर आप पहली बार केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं तो ये 15 बेहतरीन टिप्स आपकी यात्रा पहली केदारनाथ यात्रा को सुगम व आनंदित बनाने में बहुत सहायता करेंगे। 

ऋषिकेश पहुंचने के कितने रास्ते हैं – देश के अलग-अलग हिस्सों से कैसे पहुंचे?

ऋषिकेश पहुंचने के दो रास्ते हैं। एक देहरादून और दूसरा हरिद्वार। जो भी मार्ग आपको सुविधाजनक लगे आप उसी से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं।

हरिद्वार से Rishikesh की दूरी लगभग 28.2 किमी. है जबकि देहरादून से ऋषिकेश की दूरी लगभग 44.4 किमी. है।। अगर बात करें हरिद्वार से केदारनाथ कितने किलोमीटर है तो सड़क मार्ग से यह दूरी लगभग 239 किमी. पड़ती है।

यदि आप यह जानना चाहते हैं हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचे तब भी यह लेख आपकी केदारनाथ यात्रा में बहुत काम आने वाला है। केदारनाथ जाने के लिए अगर आपको Haridwar से Direct bus नहीं मिलती तो आगे की यात्रा के लिए आपको ऋषिकेश ही आना होगा।

कैसे पहुंचे हरिद्वार व देहरादून से ऋषिकेश – केदारनाथ यात्रा के लिए

हरिद्वार से ऋषिकेश आने के लिए आप बस, रेल या प्राइवेट टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं देहरादून से ऋषिकेश आने के लिए भी रेल, बस या प्राइवेट टैक्सी की सुविधा उपलब्ध रहती है।

हरिद्वार या देहरादून से ऋषिकेश के लिए ट्रेन टिकट या तो IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। या फिर रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर सामान्य रेल डिब्बों में भी ऋषिकेश तक का सफर आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप बस के द्वारा देहरादून या हरिद्वार से ऋषिकेश तक आना चाहते हैं तो Dehradun और Haridwar के Bus Stand से बस ले सकते हैं।

हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएं – कहां से लें बस?

अगर आप ऋषिकेश न जाकर सीधे Haridwar to Kedarnath Direct Bus बस लेना चाहते हैं तो आपको सुबह जल्दी हरिद्वार पहुंचना होगा।

हरिद्वार से केदारनाथ धाम के लिए निकलने वाली बसें सुबह 4:30 बजे से शुरू होकर 9:00 बजे तक उपलब्ध रहती है। आप अपनी सहूलियत के अनुसार केदारनाथ के लिए किसी भी बस में अपनी सीट बुक करवा सकते हैं।

अगर Haridwar to Kedarnath Bus Fair की बात करें तो एक यात्री के लिए हरिद्वार से केदारनाथ बस किराया लगभग 500 से 800 रुपये के बीच में पड़ता है।

हरिद्वार से केदारनाथ जाने वाली बस कहां तक जाती है?

हरिद्वार से केदारनाथ जाने वाली ज्यादातर बसें सोनप्रयाग तक जाती हैं। सोनप्रयाग आखिरी पड़ाव है जहां तक किसी भी तरह की गाड़ी चाहे वो अपना Personal Vehicle हो या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट जाती हैं।

कई बार ऐसा होता है कि बस आपको सोनप्रयाग से 2-3 किमी. पहले सीतापुर में ही उतार देती है। सीतापुर से सोनप्रयाग तक आप पैदल या प्राइवेट टैक्सी से जा सकते हैं।

कैसे पहुंचे ऋषिकेश से केदारनाथ – बस या प्राइवेट टैक्सी क्या Best Option?

जब आप Rishikesh से Kedarnath जाने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहला प्रश्न दिमाग में यही आता है कि क्या ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए कोई बस सेवा है? 

चूंकि ऋषिकेश एक मुख्य पड़ाव है जहां से हम केदारनाथ धाम के लिए आगे की यात्रा करते हैं इसलिए ऋषिकेश में केदारनाथ के लिए आपको बहुत अच्छी बस सुविधा मिल जाती है।

आप चाहें हरिद्वार से केदारनाथ के लिए बस लें या फिर ऋषिकेश से, सोनप्रयाग आखिरी स्थान है जहां तक कोई भी वाहन जाना allowed होता है। सोनप्रयाग के लिए आप ऋषिकेश से या तो बस ले सकते हैं या फिर अगर आपका कई लोगों का ग्रूप है तो आप टैक्सी भी बुक कर सकते हैं।

क्या ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए कोई बस सेवा है? 

ऋषिकेश से केदारनाथ तक का बस का किराया कितना है?

ऋषिकेश से केदारनाथ का बस किराया एक व्यक्ति के लिए लगभग 500 से 700 रुपये के बीच होता है। ऋषिकेश और हरिद्वार दोनों जगह से ही केदारनाथ के लिए अलग-अलग Transport कंपनी के द्वारा बस सुविधा उपलब्ध रहती है।

इसलिए उनके किराये में थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे हो सकता है। अगर टैक्सी के किराये की बात करें तो यह 5000-6000 रूपये के बीच में पड़ता है।

ऋषिकेश और केदारनाथ के बीच में आने वाले प्रमुख शहर

केदारनाथ कैसे जाएं यह जानने के बाद आइये अब जान लेते हैं कि ऋषिकेश से केदारनाथ की यात्रा के दौरान कौन-कौन से प्रमुख शहर रास्ते में पड़ते हैं।

ऋषिकेश से केदारनाथ की यात्रा के दौरान जोंक, शिवपुरी, कौडियाला, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, तिलवारा, अगस्तमुनी, चन्द्रपुरी, भीरी, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग व गौरीकुंड़ प्रमुख स्थान पड़ते हैं। ऋषिकेश से गौरीकुंड की दूरी लगभग 208 किमी. पड़ती है। 

जब हम ऋषिकेश और केदारनाथ के रास्ते में आने वाले शहरों की बात करते हैं तो ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग कैसे जाएं यह सवाल भी बहुत से लोगों के मन में आता है। बात रुदप्रयाग जाने की हो या फिर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड कैसे जाएं इसकी, केदारनाथ जाने का Route एक ही है।

एक बार आप ऋषिकेश से सोनप्रयाग के लिए बस ले लेते हैं तो उपरोक्त सारे शहर आपको रास्ते में ही पड़ते हैं। आप जहां भी रूकना चाहें रुक सकते हैं।

क्या श्रीनगर से रूद्रप्रयाग जाने का एक ही रास्ता है

श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जाने के कितने रास्ते हैं यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। केदारनाथ की यात्रा करने से पहले हम यह नहीं जानते थे कि श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जाने के दो रास्ते हैं।

जब हमने अपनी केदारनाथ यात्रा की थी उस समय रुद्रप्रयाग जाने का प्रमुख रास्ता Landsliding के कारण बंद था। श्रीनगर से ट्रैफिक पुलिस ने हमें एक दूसरे रास्ते से जाने के निर्देश दिये जो कि पहाड़ियों के ऊपर से बना एक छोटा रास्ता था।

अगर आप अपने वाहन से केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं तो श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के लिए Turn लेते समय यह जानकारी अवश्य ले लें कि वह प्रमुख रास्ता है या पहाड़ियों के ऊपर बना छोटा रास्ता। 

प्रमुख रास्ते से श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जाते समय 3 से 4 घंटें लगते हैं लेकिन अगर आप पहाड़ियों वाले रास्ते से रुद्रप्रयाग जाते हैं तो आपको 8 से 9 घंटे आराम से लग जायेंगे। श्रीनगर से रुद्रप्रयाग कैसे जाएं इस प्रश्न के जवाब में इन दोनों रास्तों में से आप किसी भी एक को चुन सकते हैं।

क्या ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग का रास्ता मुश्किल है?

ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक का प्रमुख रास्ता कठिन नहीं है। लेकिन अगर आप पहाड़ियों वाला रास्ता लेते हैं जो कि छोटे-छोटे गांव से होकर पहाड़ों के ऊपर से गुजरता है तो जी हां वह एक मुश्किल रास्ता है।

थोड़ा कच्चा, थोड़ा पक्का, चौड़ाई में छोटा यह रास्ता आपको रोमांचित व डराने के लिए काफी है।

ट्रेन से केदारनाथ कैसे जाएं – क्या केदारनाथ यात्रा रेल से की जा सकती है?

जो लोग बस के बजाय रेल से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं उनके मन में एक प्रश्न अवश्य आता है कि क्या ट्रेन से केदारनाथ जा सकते हैं?

रेल मार्ग से केदारनाथ की यात्रा संभव नहीं है क्योंकि इस रूट पर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर बात करें कि केदारनाथ जाने के लिए रेल कहां तक जाती है तो ऋषिकेश रेलवे स्टेशन आखिरी Station है केदारनाथ के लिए रेल यात्रा का।

आप अपने गंतव्य स्थान से ऋषिकेश तक रेल मार्ग से यात्रा कर सकते हैं। ऋषिकेश आकर केदारनाथ धाम की आगे की यात्रा के लिए बस या टैक्सी ही बुक करनी होगी।

केदारनाथ जाने के लिए रुद्रप्रयाग से कहां जाएं?

पहली बार केदारनाथ यात्रा कर रहे लोगों के मन में अनगिनत सवाल होते हैं। चूंकि Rudraprayag एक प्रसिद्ध स्थान है केदारनाथ यात्रा के बीच पड़ने वाला इसलिए कुछ लोगों के मन में यह सवाल भी रहता है कि रुद्रप्रयाग से कहां का रास्ता लें केदारनाथ की आगे की यात्रा के लिए।

केदारनाथ जाने के लिए रुद्रप्रयाग से आपको सोनप्रयाग के लिए रास्ता लेना होगा।

ऋषिकेश से केदारनाथ जाते समय कहां ठहरें। 

कहां रुकें केदारनाथ यात्रा करते समय – Best Hotels Near Kedarnath

पहली बार Kedarnath यात्रा करते समय यह सवाल भी हमारे मन में जरूर आता है ऋषिकेश से केदारनाथ जाते समय कहां ठहरें। 

ऋषिकेश से केदारनाथ के बीच आने वाले हर एक प्रमुख स्थान पर अनगिनत संख्या में आपको होटल मिल जाते हैं। अगर आप चाहें तो इन होटल्स की ऑनलाइन बुकिंग भी करवा सकते हैं।

लेकिन अगर बात करें केदारनाथ के पास सस्ते होटल Options की तो वह आपको ऑफलाइन में ही मिलेंगे। केदारनाथ यात्रा के दौरान जिस भी स्थान पर आपको ठहरना हो वहां जाकर आप कम बजट में अच्छे होटल ले सकते हैं।

इस लेख में हमने बात की कि ऋषिकेश से केदारनाथ कैसे जाएं । अगर केदारनाथ जाने के लिए क्या करना पड़ता है इस संदर्भ में आपके कोई विचार या सुझाव हों या केदारनाथ यात्रा से संबंधित कोई अन्य सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments